देहरादून
देहरादून में यहां खाई में गिरा वाहन, मां की मौत, बच्ची और पिता घायल…
देहरादून से दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि राजधानी से सटे विकासनगर क्षेत्र में एक वाहन हादसे का शिकार हो गया है। हादसे में एक महिला की मौत हो गई है। जबकि एक तीन साल की बच्ची सहित दो गंभीर घायल है जिनका उपचार चल रहा है। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार हादसा कोतवाली विकासनगर क्षेत्र में हुआ है। बताया जा रहा है कि यहां एक स्कूटी अनियंत्रित होकर यमुनोत्री हाइवे पर ग्राम हत्यारी के पास मंडावा धार पर नीचे लगभग 70 मीटर गहरी खाई में यमुना नदी में गिर गई है। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर तत्काल कोतवाली विकासनगर पुलिस मौके पर पहुंची।
बताया जा रहा है कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ व स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को बाहर निकाला। जिसके बाद घायलों कोतत्काल 108 के माध्यम से चिकित्सालय भिजवाया गया। वहीं महिला के शव को खाई से बाहर निकाल कर मोर्चरी विकासनगर भिजवाया गया है। पंचायत नामा की कार्रवाई की जा रही है।
घायलों की पहचान अजय राय पुत्र अस्त्र राय निवासी ग्राम जूडो विकास नगर देहरादून उम्र 32 वर्ष, निलिनी राय पुत्री अजय उपरोक्त 3 वर्ष के रूप में हुई है। वहीं मृतिका की पहचान सीमा राय पत्नी अजय राय उपरोक्त उम्र 25 वर्ष के रूप में हुई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
Latest News -
एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत मुख्यमंत्री ने किया वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
जिले में प्रथम बारः डीवाटरिंग पोर्टेबल पम्पस की खेप राजधानी के जलभराव क्षेत्रों में हुए तैनात
मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, देहरादून ने विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर लोगों को किया जागरुक
रुद्रप्रयाग: जीआईसी सिद्धसौड़ में जागरूकता गोष्ठी का हुआ आयोजन
नशे को ना, खेल और ज़िंदगी को हां” – स्व. सौरभ भट्ट स्मृति बैडमिंटन टूर्नामेंट का सफल आयोजन
