देश
चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की डेट को लेकर दी बड़ी जानकारी, पढ़ें…
लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव को लेकर बड़ा अपडेट आ रहा है। चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की डेट को लेकर बड़ी जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि आयोग कार्यक्रम की घोषणा शनिवार को दोपहर तीन बजे करेगा। चुनाव आयोग ने इस बात की जानकारी आज यानी शुक्रवार को दी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है और नयी लोकसभा का गठन उससे पहले होना है। ऐसे में सबकि निगाहे चुनाव आयोग पर टिकी है। लोकसभा चुनाव 2024 सात से आठ चरणों में होने की संभावना जताई गई है। आम चुनाव की घोषणा होने की खबरों के बीच राजनीतिक दलों की सक्रियता चरम पर है। सभी दल अपने चुनावी कैंपेन को अंतिम रूप देने में जुट गए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी चुनाव पूर्व लगभग 40 रैलियां कर चुके हैं। इसमें अबकी बार 400 पार का नारा भी वह लगा चुके हैं।
वहीं आज लोकसभा चुनावों की घोषणा के लिए चुनाव आयोग ने कल 16 जनवरी को 3 बजे बुलाई पत्रकार वार्ता बुलाई है। जिसमें तारिखों का ऐलान होगा। चुनाव आयोग के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आगामी चुनाव की तारीखों को लेकर लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी। गौरतलब है कि पिछली बार लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा 10 मार्च को की गयी थी और 11 अप्रैल से सात चरणों में मतदान हुआ था। मतगणना 23 मई को हुई थी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
Latest News -
मुख्यमंत्री ने धराली आपदा में क्षतिग्रस्त निजी और सार्वजनिक संपत्ति के आकलन तैयार करने हेतु 7 दिन की टाइमलाइन दी
धराली में आई आपदा के बाद कारोबार पूरी तरह ठप, गंगोत्री धाम में सन्नाटा
मुख्यमंत्री ने माउंट एवरेस्ट पर सफलतापूर्वक चढ़ने वाले चम्पावत के वीरेन्द्र को शुभकामनाएं दी
बेंजी बना रुद्रप्रयाग का संस्कृत ग्राम, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया भव्य शुभारंभ
बैंक ऑफ बड़ौदा ने धराली एवं हर्षिल क्षेत्र में आई आपदा के राहत कार्यों के लिए ₹ 1 करोड़ की राशि दी
