उत्तराखंड
जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने स्प्रिंग एवं रिवर रिजुविनेशन अथॉरिटी (सारा) की बैठक ली
जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में स्प्रिंग एवं रिवर रिजुविनेशन अथॉरिटी (सारा) की बैठक ली। बैठक में जनपद के प्राकृतिक जल स्रोतों – नौले, धारे और नदियों के संरक्षण एवं संवर्धन से जुड़े कार्यों की समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने जिला विकास अधिकारी को मनरेगा योजनाओं के साथ कन्वर्जेन्स करते हुए चाल, खाल एवं खंतियों का निर्माण करने के साथ ही भागीरथ ऐप पर चिन्हित 73 क्रिटिकल स्रोतों की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को सारा के कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। वहीं जिलाधिकारी ने गरुड़ गंगा प्रोजेक्ट में तेजी लाने के निर्देश दिए।
बैठक में बताया गया कि धारी गदेरे की 01 करोड़, दुआगाड़ की 33 लाख तथा देवराड गदेरे की 26 लाख की डीपीआर शासन को भेजी गई है। वहीं आज पेयजल निगम की 03 योजनाओं नॉटी गदेरे, सीमार भिड़ा गदेरे तथा सिमगाड़ गदेरे को अनुमोदन प्रदान किया गया।
बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी ध्रुव मर्तोलिया, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
Latest News -
महिला विश्व कप विजेता क्रिकेटर स्नेह राणा ने की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट
उत्तराखंड को राष्ट्रीय स्तर पर मिले व्यापार सुधार कार्ययोजना के तहत पांच प्रमुख सुधार श्रेणियों में टॉप अचीवर्स पुरस्कार
नीलम का होमस्टे – आत्मनिर्भरता की मिसाल, होमस्टे योजना से चकराता की नीलम को मिली नई उड़ान
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से माउंट एवरेस्ट फतह करने वाले 16 वर्षीय बालक सचिन कुमार ने की शिष्टाचार भेंट
कारगर साबित हुआ डीएम का आदेश; देहरादून शहर रहा जाम से मुक्त































































